मुंबई की 36 मंजिला इमारत की 28वीं मंजिल पर आग, दमकल ने बचाई दर्जनों जान

Thu 04-Dec-2025,02:21 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

मुंबई की 36 मंजिला इमारत की 28वीं मंजिल पर आग, दमकल ने बचाई दर्जनों जान
  • कांदिवली की 36 मंजिला गोकुल कॉनकॉर्ड बिल्डिंग की 28वीं मंजिल पर आग, दमकल की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टला और कोई घायल नहीं।

  • आग लगने की सूचना शाम 7:54 बजे मिली, चार दमकल गाड़ियां, पुलिस, BMC और अदाणी इलेक्ट्रिसिटी की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। आग पर तेजी से काबू पाया गया, घटना के कारणों की जांच जारी, हाई-राइज फायर सुरक्षा को लेकर फिर उठे सवाल और सुरक्षा उपायों की जरूरत।

Maharashtra / Mumbai :

मुंबई/ मुंबई के कांदिवली (पूर्व) स्थित गोकुल कॉनकॉर्ड की 36 मंजिला इमारत में बुधवार शाम अचानक आग लग गई। घटना करीब 7:54 बजे की बताई जा रही है, जब 28वीं मंजिल से धुआं उठता देखकर स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी। राहत की बात यह है कि इस हादसे में अब तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

दमकल विभाग की चार गाड़ियां, पानी टैंकर, अन्य फायर उपकरण, पुलिस टीम, अदाणी इलेक्ट्रिसिटी कर्मचारी और BMC का पूरा स्टाफ तुरंत मौके पर पहुंचा। आग इमारत के सिर्फ 28वें फ्लोर तक सीमित रही और तेजी से काबू में ले ली गई। लगभग सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल आए।

अधिकारियों के अनुसार, आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना की जांच जारी है। इमारत बड़ी होने के कारण दमकल टीमों ने हाई-राइज फायरिंग तकनीक का इस्तेमाल किया। इमारत खाली करवाने के लिए पुलिस और बीएमसी टीम ने तेजी से समन्वय किया। मुंबई में हाई-राइज बिल्डिंग्स की बढ़ती संख्या के बीच यह घटना एक बार फिर सुरक्षा और फायर कंप्लायंस को लेकर सवाल खड़े करती है, हालांकि दमकल की त्वरित कार्रवाई ने किसी बड़े हादसे को होने से रोक दिया।